Uttarakhand News, 11 October 2023: ऋषिकेश/श्रीनगरः शिवाजी नगर से लापता किशोरी को पुलिस ने मेरठ से बरामद कर लिया है. साथ ही किशोरी का अपहरण करने वाले युवक को भी दबोचा है. वहीं, देवप्रयाग में वाहन की चपेट में आने से एक साधु की मौत हो गई. इसके अलावा श्रीनगर डैम से कर्णप्रयाग की महिला का शव मिला है.

दो महीने से लापता अब जाकर मिलीः ऋषिकेश कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि शिवाजी नगर निवासी एक किशोरी 2 महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जांच के बाद पता चला कि किशोरी को पास में ही रहने वाला एक युवक अपने साथ भाग ले गया है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में गुमशुदगी के बाद अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया.

एसओजी देहात की सहायता से पुलिस ने किशोरी को मेरठ से सकुशल बरामद कर लिया है. किशोरी को भगाने वाले आरोपी की पहचान अरविंद सैनी के रूप में हुई है. जो मेरठ, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में बैग बनाने की फैक्ट्री में काम करता था. किशोरी को भगाने के बाद वो पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छिपता रहा. आरोपी मूल रूप से रुड़की के नारसन का रहने वाला है.

देवप्रयाग में गाड़ी की टक्कर से साधु की मौतः देवप्रयाग के बछेलीखाल में अज्ञात वाहन ने सड़क से गुजर रहे साधु का टक्कर मार दी. जिससे साधु बीच हाईवे पर अचेत अवस्था में गिर गया. इसी बीच सामने से आ रहे वाहन चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस साधु को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक साधु की मौत हो चुकी थी. अभी तक साधु की पहचान नहीं हो सकी है.

कर्णप्रयाग की महिला का शव श्रीनगर डैम में मिलाः श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के डैम में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. डैम कर्मियों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही शव के बारे में विभिन्न थाने औ चौकियों से जानकारी जुटाई. जिसमें शव की पहचान कर्णप्रयाग निवासी महिला के रूप में हुई.

कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शव की पहचान की जा चुकी है. शव की पहचान कर्णप्रयाग निवासी महिला लक्ष्मी देवी (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मी 29 सितंबर को शिवालय में जल अर्पित करने गई थी. तभी लक्ष्मी का पैर फिसला और वो नदी में जा गिरी. आज लक्ष्मी देवी का शव अलकनंदा नदी पर बने डैम के बैराज में मिला है.