Uttarakhand News, 30 October 2023: हरिद्वार: हरिद्वार के लक्सर में समझौता वार्ता के लिये बैठे लोगों पर हमला कर दिया. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कासमपुर नवादा गांव निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अक्टूबर को उसका गांव के नसीम उर्फ कल्लू के साथ विवाद हो गया था. जिसे लेकर गांव के ही मुस्तकीम के घर में समझौते की बात चल रही थी कि इसी बीच नफीस, रहीस, इकराम, हनीश, मुशर्रफ, गुलशेरा आदि ने समझौते का विरोध करते हुए गाली गलौज करते हुए उन पर सरियों से हमला कर दिया. जिस पर मुरसलीन, इदरीश व सुभान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले मे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जारी है.बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कुछ गांव अल्पसंख्यकों के हैं, जिसमें आए दिन विवाद होते रहते हैं. यहां तक की आपस में एक दूसरे पर गोलियां तक चल चुकी हैं. जिसको लेकर लक्सर पुलिस अलर्ट रहती है. पुलिस द्वारा भी समय-समय पर आपस में तालमेल बिठाने के लिए गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाता है. आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए पुलिस हर प्रयास करती है और इसके बावजूद भी आए दिन विवाद होते रहते हैं.