Uttarakhand News 5 December 2023: आरोपी युवक शाहजहांपुर के निगोही का रहने वाला है। उसने फेसबुक के जरिए छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर छात्रा से कई बार दुष्कर्म किया। ड्यूटी पर लौटने के बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया।
पीलीभीत में फेसबुक के माध्यम से फौजी ने छात्रा से पहले दोस्ती की। इसके बाद उसके साथ ही कमरा किराये पर लेकर रहता रहा। शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। ड्यूटी पर लौटने के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। युवती ने एसपी से मामले की शिकायत कर थाना सुनगढ़ी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली दियोरिया कला क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि वह शहर के एक स्कूल में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। वह थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराये पर रहती है। जनवरी 2022 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती शाहजहांपुर के निगोही के मोहल्ला आजादनगर निवासी अभिजीत सिंह से हो गई। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया।
पड़ोस में किराये पर कमरा लेकर रहा आरोपी:
छात्रा ने बताया कि 23 मार्च 2023 को फौजी उसके कमरे पर आया और रातभर रुका। उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह उसे शहर के निजी होटल में लेकर गया। जहां होटल वालों ने उसे रुकने नहीं दिया। इसके बाद सात जुलाई को वह दोबारा छुट्टी लेकर आया और उसी मकान में दूसरा कमरा किराये पर लेकर रहने लगा। इस दौरान भी उसने छात्रा से कई बार संबंध बनाए। 12 जुलाई को वह वापस अपने घर चला गया। जहां से तीन सितंबर को ड्यूटी चला गया और ड्यूटी पहुंचने के बाद उसने फोन पर उससे शादी करने से मना कर दिया।
आरोपी ने फोन पर गालियां देते हुए धमकी दी कि अगर कहीं रिपोर्ट लिखाई छात्रा, उसके भाई व मां को मार देगा। इसके बाद छात्रा ने मामले की शिकायत थाना सुनगढ़ी पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। युवती ने मामले की शिकायत एसपी अतुल कुमार से की। एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कई सवालों के जवाब तलाशने होंगे पुलिस को:
सुनगढ़ी इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता को थाने पर बुलाया गया था लेकिन वह नहीं पहुंची। इसके अलावा फौजी का मोबाइल नंबर भी नहीं लग रहा है। पुलिस का अभी यह तक पता नहीं चल सका है कि आरोपी सैनिक कहां पर तैनात है। शाहजहांपुर का जो पता है, वह सही है या नहीं। फिलहाल जांच कराई जा रही है।