WhatsApp Down: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डेढ़ घंटे ठप्प रहने के बाद फिर से काम करने लगा है. ज्यादातर लोग अब इसको यूज़ कर पा रहे हैं.
हालांकि कई लोग अभी भी रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका WhatsApp काम नहीं कर रहा है , कई लोगों के लिए ये मैसेजिंग ऐप अभी भी काम नहीं कर रहा है. आपको बता दें कि WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा था.
आपको बता दें कि भारत में WhatsApp सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल सभी स्मार्ट फ़ोन यूज़ करने वाले लोग करते हैं. इसे ऑफिस से लेकर स्कूल के दोस्तों तक से बातचीत करने व बिज़नेस यूज़ के लिए भी WhatsApp का यूज़ किया जाता है। WhatsApp के डाउन रहने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।