Uttarakhand News, मुंबई 28 अक्तूबर 2022: फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिल्म निर्माता पर पत्नी पर कार चढ़ाने का आरोप है. पत्नी ने अंबोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में कहा है कि कार चढ़ाने से उसके सिर में गंभीर चोटें आयी है. फिलहाल पुलिस फिल्म निर्माता से पूछताछ कर रही है.

‘भूतियापा’ और ‘देहाती डिस्को’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा पर पत्नी पर कार चढ़ाने का आरोप है. इस घटना का पूरा वीडियो कार पार्किंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. बताया जा रहा है कि कमल की पत्नी ने उन्हें कार में दूसरी महिला संग पकड़ लिया था. इसके बाद यह पूरा वाकया एक खौफनाक मंजर में बदल गया. यह पूरी घटना बीती 19 अक्टूबर को वेस्ट अंधेरी में एक रिहायशी इमारत के पार्किंग एरिया में हुई. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कमल की पत्नी एक सफेद रंग की बड़ी कार को रोकने की कोशिश की, जिसे कमल खुद चला रहे थे. कमल ने पत्नी की परवाह किये बगैर कार को आगे बढ़ायी. इससे उनकी पत्नी नीचे गिर गई. फिर कमल ने बेरहमी से नीचे गिरी पत्नी पर बिना सहमे कार चढ़ा दी. अंबोली पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर फिल्म निर्माता के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज किया.