Uttarakhand News 13 April 2024: शुक्रवार को जिले भर में करीब 356 होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में चेकिंग की गई। इस दौरान अनियमितताएं और कर्मचारियों का सत्यापन न किए जाने पर करीब 57 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन सेनेटाइज को सख्ती से लागू किया है। शुक्रवार को जिले भर में करीब 356 होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में चेकिंग की गई। इस दौरान अनियमितताएं और कर्मचारियों का सत्यापन न किए जाने पर करीब 57 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
शुक्रवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 356 होटल, ढाबों और ठेलों की चेकिंग की गई। 65 क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर 181 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 57 हजार रुपये का जुर्माना वसूगा गया। दूसरी ओर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने कालाढूंगी रोड स्थित दो स्पा सेंटर पर छापामारी की।
पुलिस को सेंटर में न तो यहां आने वाले लोगों का रिकॉर्ड पूरा मिला और न ही वहां काम करने वाले कर्मचारियों का ही सत्यापन किया गया था। टीम ने पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।