Uttarakhand News, 3 नवंबर, 2022: Gujarat Elections Date LIVE Updates: गुजरात में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. एक और पांच दिसंबर को होगी वोटिंग औऱ आठ दिसंबर को होगी मतगणना. आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई थी, संभावना जताई जा रही थी कि इसी दिन गुजरात के लिए चुनाव तारीखों की घोषणा होगी. बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है. दो चरणों में गुजरात चुनाव होने की संभावना है.

इस महीने की शुरुआत में, चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की थी. राज्य में 12 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया था कि गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों के परिणाम एक ही दिन घोषित किए जाएंगे.

इससे पहले भी साल 2017 में दोनों राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए गए थे. पिछली बार भी दोनों राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों की अलग-अलग घोषणा की गई थी, लेकिन वोटों की गिनती 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी.

कांग्रेस ने लगाया था आरोप

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा इसलिए नहीं की गई ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का समय मिल जाए.

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘निश्चित तौर पर यह इसलिए किया गया ताकि प्रधानमंत्री को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का समय मिल जाए। यह हैरान करने वाला नहीं है.’

हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं. चुनाव प्रचार जोरों पर है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.