Uttarakhand News 15 May 2024: दुर्घटना- धारचूला में काली नदी में गिरा एक वाहन,एक महिला की मौत व दो अन्य वाहन सवार लापता।

धारचूला (पिथौरागढ़)- जनपद के धारचूला में पिकअप काली नदी में गिर गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वही खाद्य निरीक्षक समेत दो लोग लापता हो गए है। घटना कल देर रात की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन धारचूला-तवाघाट सड़क पर चैतुलधार के पास राशन पहुंचाकर लौट रहा था। तभी बीच रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त होकर काली नदी में जा गिरा। इस हादसे में पूर्ति निरीक्षक सहित दो लोग लापता हैं जिनकी खोजबीन की जा रही है।पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल पिकअप वहां से सोमवार देर रात 11:00 दारमा घाटी के दुग्तू गांव में राशन पहुंचाकर तवाघाट से धारचूला की ओर लौट रहे थे। तभी चैतुलधार के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर काली नदी में गिर गया। मंगलवार की दोपहर जब ये लोग धारचूला नहीं पहुंचे तो खोज शुरू हुई। एसडीआरएफ और धारचूला कोतवाली की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया तो घटनास्थल से कुछ किमी दूर काली नदी से निवासी 42 वर्षीय सरस्वती चलाल पत्नी लक्ष्मण सिंह चलाल का शव बरामद हुआ है। जबकि पूर्ति निरीक्षक सहित एक अन्य व्यक्ति लापता है। पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल और रमेश बोनाल अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक लापता वाहन और लोगों का पता नही चल पाया है।

लापता लोगों का विवरण:-

पुष्कर सिंह बोनाल पुत्र श्री भूप सिंह बोनाल, उम्र- 40 वर्ष, सहायक खाद्य निरीक्षक धारचूला
रमेश बोनाल पुत्र श्री रूपम सिंह बोनाल, उम्र-44 वर्ष, निवासी- गोटी, धारचूला।