Uttaranchal News, 4 नवंबर 2022: हैदराबाद : दुनिया के सबसे धनी आदमी एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट ट्विटर को खरीदकर दुनियाभर में खलबली मचा दी है. एलन ने ट्विटर को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा है. एलन ने ट्विटर का मालिकाना हक हाथ में लेते हुए सबसे पहले भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर और ट्विटर की कमान संभाल रहे पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया था. ट्विटर में काम के घंटे बढ़ाये जा रहे हैं और साथ ही छंटनी शुरू कर दी है. अब एलन मस्क से जुड़ी ताजा अपडेट यह आ रही है कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.
आपको बता दें, एम्बर हर्ड वहीं अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जो हाल ही में हॉलीवुड सुपरस्टार और पूर्व पति जॉन डेप से मानहानि का मुकदमा हारी हैं.
एम्बर हर्ड का ट्विटर अकाउंट गायब: दरअसल एम्बर हर्ड के ट्विटर अकाउंट के गायब होने की खबर तब आई जब, ट्विटर पर That Umbrella Guy ने एम्बर के ट्विटर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिस पर लिखा है, ‘ये अकाउंट अब नहीं रहा है’. इस अकाउंट के स्क्रीनशॉट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘एम्बर ने एक्स बॉयफ्रेंड एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.
यूजर्स कर रह ऐसे-ऐसे कमेंट्स: अब यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई है. इस पर कई यूजर्स अजीबो-गरीब कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘अच्छा हुआ वो अपना ख्याल रख रही हैं’. वहीं एक दूसरे ने लिखा है, ‘ एक्स बॉयफ्रेंड एलन मस्क ने उसे डिलीट करने को कहा’. वहीं एक और ने लिखा है, ”ब्लू टिक अफोर्ड करने के पैसे नहीं है उसके पास’. सोशल मीडिया यूजर्स तो काफी कुछ कह रहे हैं, लेकिन इसके पीछे का असल कारण क्या है, अभी तक कुछ पता नहीं चला है.