Uttarakhand News 04 June 2024: कंगना रणौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी हैं। आज रुझानों में जीत की रेस में अभिनेत्री आगे चल रही हैं। उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। सबसे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने कंगना को बधाई दी है।

बॉलीवुड की पंगा गर्ल यानि कंगना रणौत अब राजनीति के मैदान में हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से ताल ठोकी। उन्हें जीत मिली है। उनके प्रशंसकों और करीबियों के बीच खुशी का माहौल है। इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हैं। अनुपम खेर ने कंगना रणौत को बधाई दी है। उन्होंने अभिनेत्री के लिए एक खास पोस्ट साझा किया है।

अनुपम खेर ने थपथपाई कंगना की पीठ
अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा की है। इसमें कंगना की चुनाव प्रचार के दौरान की तस्वीरें जोड़ी गई हैं और बैकग्राउंड में जुगनी गाना चल रहा है। इसके साथ उन्होंने कंगना की तारीफ में कैप्शन लिखा है। अभिनेता ने लिखा है, ‘मेरी प्यारी कंगना! इस प्रचंड जीत पर बधाई! तुम और रॉकस्टार हो। तुम्हारी यात्रा बहुत प्रेरक है’।

अभिनेत्री की तारीफ में लिखी ये बात
अनुपम खेर ने कंगना के लिए आगे लिखा है, ‘तुम्हारे लिए, मंडी के लोगों के लिए और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए बेहद खुशी है। आपने बार-बार साबित किया है कि अगर कोई फोकस रहे और कड़ी मेहनत करे तो कुछ भी हो सकता है! जय हो!

2006 में किया बॉलीवुड डेब्यू
कंगना रणौत के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2006 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और लगातार संघर्ष करते हुए उन्होंने इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया। कंगना लगभग 18 साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। फिल्म ‘क्वीन’ में अपने जबरदस्त अभिनय के कारण कंगना को बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाता है। उनकी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ है।