Uttarakhand News 05 July 2024: रानीखेत क्षेत्र में अनुसूचित जाति की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रानीखेत क्षेत्र में अनुसूचित जाति की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 28 जून को नाबालिग छात्रा सामान लेने घर से बाजार गई थी।
आरोप है कि स्थानीय निवासी गोपाल सिंह डोगरा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नायब तहसीलदार हेमंत माहरा ने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल किया गया है।