Uttarakhand News 06 July 2024: नैनीताल जिले के पहाड़पानी ओखलकांडा ब्लॉक की भीड़ापानी-नाई मोटर मार्ग पर शनिवार की सुबह पत्थर-बोल्डरों के सड़क पर गिरने से वाहन चालकों और यात्रियों की जान बाल-बाल बची।

नैनीताल जिले के पहाड़पानी ओखलकांडा ब्लॉक की भीड़ापानी-नाई मोटर मार्ग पर शनिवार की सुबह पत्थर-बोल्डरों के सड़क पर गिरने से वाहन चालकों और यात्रियों की जान बाल-बाल बची। मूसलाधार बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ होने से छोटे-बड़े वाहन सड़क पर फंस गए। सड़क पर फंसे वाहनों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। लेकिन सड़क पर जगह-जगह मलबा पड़ा होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र के पप्पू नयाल ने बताया कि बारिश से सड़क पर मलबा और पत्थरों के आने से आवाजाही करते समय दुघर्टनाओं का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर ओखलकांडा-पतलोट मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से सड़क के बंद होने से हल्द्वानी की ओर आवाजाही करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।