Uttarakhand News, 14 November 2022 : शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी की आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली शराब नीति केस में आप नेता विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा इसी मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से फिलहाल जेल में हैं। सूत्रों ने बताया कि ईडी पीएमएलए की एक विशेष अदालत से दोनों को हिरासत में लेने की मांग करेगा।

सीबीआई के अनुसार, हैदराबाद का रहने वाला बोइनपल्ली दक्षिण भारत के कुछ शराब व्यवसायियों के लिए कथित रूप से लॉबिंग कर रहा था।

सीबीआई के अनुसार, बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली (इवेंट मैनेजमेंट) एक कंपनी के पूर्व सीईओ नायर आम आदमी पार्टी (आप) से संबद्ध हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार की आबकारी नीति (2021-2022) को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने दूसरों के साथ मिल कर कथित तौर पर आपराधिक साजिश रची थी।