Uttarakhand News 11 September 2024: dehradun: निजी स्कूल के वाहन में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र की है। एसएचओ पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि महिला ने शिकायत में बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ती है।
रोज आने जाने के लिए वह स्कूल के वाहन का ही प्रयोग करती है। महिला के अनुसार चालक उनकी बेटी को अपने पास में बैठाता था और उसे गलत नियत से छूता था। उनकी बेटी परेशान रहने लगी। कई दिनों से वह गुमसुम थी। ऐसे में उन्होंने पूछा तो बेटी ने उन्हें यह बात बताई। बेटी ने बताया कि वाहन का चालक उसके साथ गलत हरकत करता है। एसएचओ ने बताया इस आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।