Uttarakhand news, 15 November 2022: देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कृषि, ऑटो, वेलनेस, फार्मास्युटिकल आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में सहयोग के लिए जापानी प्रतिनिधिमंडलों के साथ चर्चा की. सीएम धामी ने जानकारी दी कि हमने प्राकृतिक आपदाओं को नियंत्रित करने के लिए तकनीकी सहयोग के बारे में भी चर्चा की. जापान ऑटो सेक्टर में दुनिया के अग्रणी देशों में है.

टोयोटा, मित्सुबिशी, निसान और होंडा जापान की ही कार कंपनियां हैं जिनका दुनिया भर में बड़ा क्रेज है. दुनिया के टॉप वेलनेस सेंटर भी जापान में हैं. इसके साथ ही जापान कृषि में प्रयोगों के लिए भी जाना जाता है. कृषि और फार्मस्युटिकल में जापान की ख्याति दुनियाभर में है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जापान की इन्हीं कलाओं का लाभ उत्तराखंड को दिलाना चाहते हैं. जापान भूकंप की दृष्टि से दुनिया में सबसे संवेदनशील देश है. इसके बावजूद उसने भूकंप से निपटने के लिए जिस तरह की तकनीक विकसित की है, उसकी दुनिया मुरीद है. इन दिनों उत्तराखंड भी लगभग रोज ही भूकंप से धर्रा रहा है. ऐसे में जापानी तकनीक का उत्तराखंड को फायदा मिल सकता है.