Uttarakhand News 05 Oct 2024: Uttarakhand Crime: जसपुर : एनएच 74 पर ग्राम कलियावाला के पास शनिवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मार दी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर एएसपी व अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम कलियावाला निवासी मनजीत सिंह का हाइवे पर रेस्टोरेंट का काम चल रहा है। वह अपने गांव से दोपहर मिट्टी भरान का काम देखने के लिए हाइवे स्थित अपने जमीन पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले से ताक लगाकर बैठे दो हमलावरों ने मनजीत के जमीन के पास पहुंचते ही फायर झोंक दिया।
स्थानीय लोग अभी कुछ समझ पाते की हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर एएसी अभय प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। मामले में दोनों अज्ञात हमलावरों की पहचान काे लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र से लगी चौकियाें को अलर्ट कर दिया गया है।