Uttarakhand News 19 Dec 2024: नई टिहरी में पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता में अभ्यास के दौरान एक पायलट घायल हो गया। जिससे उसे एम्स की ओर से शुरू की गई निशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा से एम्स ले जाया गया।
बताया गया कि पायलट हार्दिक (25) निवासी करनाल प्रतापनगर टेकऑफ प्वाइंट से अपने पैराग्लाइडर से उड़ान भर रहा था। लेकिन 10-15 फीट उड़ते ही वह नीचे गिर गया। जिससे उसके मुंह और कमर में चोट बताई गई।
वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने उसका रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया। पायलट को अस्पताल भेजने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा बुलाई गई। हेली सेवा से एम्स भेजा गया। वहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है।