Uttarakhand News 20 Dec 2024: haridwar: सिडकुल क्षेत्र में प्रेमिका को सीने में गोली मारने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि अब वह युवती के प्रेमी को गोली मारने हरिद्वार पहुंचा था। वहीं, अस्पताल में भर्ती प्रेमिका की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मंगलवार रात थाना सिडकुल क्षेत्र में एक युवती को उसके कमरे में गोली मार दी थी। युवती गंभीर रूप से घायल हुई और उसे सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवती के पिता नरेश कुमार ने आरोपित अतुल निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारकपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी ने आरोपित की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की थी।
315 बोर के तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार
अहम सुराग मिलने पर संयुक्त टीम ने आरोपित अतुल को सिडकुल क्षेत्र से ही 315 बोर के तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह युवती से प्रेम करता था, लेकिन कुछ समय से युवती का अपने सुपरवाइजर मोहित के साथ अफेयर चल रहा था। इस वजह से युवती ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी।
ब्रेकअप और सुपरवाइजर के साथ युवती के रिश्ते से आहत होकर उसने दोनों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। घटना के दिन जब सुपरवाइजर घर पर नहीं मिला तो उसने सीधे युवती के कमरे में जाकर उसे गोली मार दी। अब वह मोहित को मारने के इरादे से आया था। पुलिस टीम में सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजलवान, कांस्टेबल हरि सिंह, रविंदर व एसओजी टीम शामिल रही।
स्मैक की पुड़िया बेच रहा धंधेबाज गिरफ्तार
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में स्मैक की पुड़िया बनाकर बेच रहे नशे के एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अलग-अलग पुड़िया में कुल 3.66 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जबकि स्मैक की पुड़िया बेचकर जुटाई गई साढ़े पांच सौ रुपये की नकदी भी बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित को कोर्ट में पेश किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने पुलिसकर्मियों संग भैरव मंदिर के पीछे खाली मैदान में एक युवक को पकड़ लिया।
पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3.66 ग्राम स्मैक और 550 रुपये की नकदी बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अखिलेश सिंह निवासी धीरवाली बताया। बताया कि आरोपित खुद भी स्मैक पीने का आदी है और बेचने का धंधा भी करता है।
पूछताछ में उसने बताया कि उसे स्मैक जुगनू निवासी गुघाल मंदिर पांडेवाला ने दी है। जुगनू धनपुरा से स्मैक खरीदकर लाता है। बताया कि आरोपित जुगनू की तलाश कर रहे हैं। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।