Uttarakhand News 21 Dec 2024: शासन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में आमजन के ठहरने की सुविधा देने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। अब यहां राज्यवासी भी ठहर सकेंगे। हालांकि, अभी आमजन के लिए दरें निर्धारित नहीं की गई हैं।
जब तक दरें तय नहीं होतीं तब तक सिंगल कक्ष के लिए 2500 रुपये, डीलक्स कक्ष के लिए 3750 रुपये और डबल कक्ष के लिए 5000 रुपये शुल्क देय होगा। सचिव राज्य संपत्ति विनोद कुमार सुमन ने बताया कि दरों पर अभी मंथन चल रहा है।