Uttarakhand News 03 Jan 2025: रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम चिल्किया के पास सड़क किनारे खड़े ट्रांसपोर्टर को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई, जबकि कार चालक भी घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।

लखीमपुर खीरी के भीरापुर खीरी के रहने वाले हुबाब मोहम्मद खान ने बताया कि उसका पोता अफगान अली (24) भीरापुर खीरी से ट्रक से गेहूं लेकर ग्राम चिल्किया स्थित एक राइस मिल आ रहा था। बताया कि रात होने के कारण राइस मिल में गेंहू नहीं उतर सकता, इस पर अली ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और खुद भी वहीं खड़ा था। आरोप है कि इसी बीच एक कार ने तेजी व लापरवाही से उसको टक्कर मार दी। हादसे में कार के भी परखचे उड़ गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अली को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार सवार को हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।