Uttarakhand News, 26 November 2022: वाराणसी: शनिवार की सुबह वाराणसी में बड़ा हादसा हुआ. हालांकि गनीमत रही कि सभी सुरक्षित हैं. आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी से वाराणसी आए 34 श्रद्धालुओं की नाव शनिवार की सुबह दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा में पलट गई (boat capsized in varanasi). नाव में सवार श्रद्धालुओं के डूबने पर आसपास मौजूद नाविकों ने गंगा में छलांग लगा कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. दो लोगों को बाहर आने कर बाद दिक्कत महसूस हुई. तो उन्हें कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया है. वहीं हादसे के बाद नाविक भाग निकला है.

जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. तीर्थ यात्री सुमन ने बताया गंगा नदी के बीच में पहुंचते ही नाव अचानक डूबने लगी. सभी लोग डर गये और पानी में कूदने लगे. सभी आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी से वाराणसी आए थे. वहीं प्रत्यक्षदर्शी राजेश तिवारी ने बताया यह लोग केरल आए हुए थे. इनकी संख्या लगभग 34 बताई जा रही है. इन सभी को नवीक ने एक बड़ी नाव में बिठाया था. अचानक नाव में पानी भर गया. इसकी वजह से नाव डूबने लगी.

नाविक नाव छोड़कर भाग गया, लेकिन स्थानीय मल्लाहों और दूसरे नाविकों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. सभी लोग सुरक्षित हैं. दो लोगों की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी, इसलिए उन्हें अस्पताल में ले जाया गया. दशाश्वमेध घाट थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने कहा कि नाव पुरानी थी. इस वजह से उसमें पानी भर गया. इस मामले में पूछताछ की जा रही है. नाविक और उसके साथी तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय मल्लाहों और जेल पुलिस की मदद से श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस पानी से निकाला गया.