Uttarakhand News 20 Feb 2025: Roorkee Crime: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन गांव में श्मशान घाट के कूड़ादान में एक युवक का शव मिला है। युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त अमित कुमार ( 26) के रूप में हुई है।

शाम से ही अमित कुमार गायब हो गया था। मौके पर खून भी बिखरा पड़ा है। सूचना पाकर एसपी देहात एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम भरकर सिविल अस्पताल भेज दिया है। युवक की हत्या के मामले की जांच की जा रही है।