Uttarakhand News 21 Feb 2025: देहरादून। Uttarakhand Crime: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं को नौकरी का लालच देकर ठगी करने वाले इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बंगाल, चंडीगढ़ व दिल्ली सहित अन्य राज्यों से एक ही तरह की ठगी की 30 शिकायतें मिली।

प्रेम नगर क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में इंजीनियरिंग का है छात्र
जांच में सामने आया कि नन्दा की चौकी प्रेमनगर क्षेत्र से एक साइबर ठग फर्जी वेबसाइट न्यूट्रिनो लैब के जरिए देश भर में युवाओं से धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। शिकायतों का संज्ञान लेकर एसटीएफ की एक टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि ठगी करने वाला आरोपित प्रेम नगर क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में इंजीनियरिंग का छात्र है।

कई युवाओं से की साइबर ठगी
इंस्पेक्टर नंदकिशोर भट्ट व उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा की देखरेख में एक टीम गठित की गई। टीम ने गुरुवार रात को कृपाल शर्मा निवासी सिलीगुड़ी बंगाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता लगा कि उसने कई युवाओं से साइबर ठगी की है।