Uttarakhand News 04 March 2025: मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी मिलने से राज्य की बेसहारा महिलाओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। इस योजना में अविवाहित, परित्यक्ता, तलाकशुदा, निराश्रित और विकलांग एकल महिलाओं के लिए दो लाख रुपये तक सहायता राशि दी जाएगी। जिसका 75 फीसदी हिस्सा सब्सिडी, यानी अनुदान के रूप में होगी।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि योजना के तहत महिला पात्र या लाभार्थियों को अपने पास से सिर्फ 25 फीसदी हिस्सा ही व्यवसाय में लगाना होगा, 75 फीसदी उन्हें अनुदान मिलेगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद जल्द से जल्द इसका शासनादेश (जीओ) जारी किया जाएगा। मंत्री आर्या ने बताया कि इस योजना के तहत कम से कम दो हजार महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने की पहले से कई योजनाएं विद्यमान है लेकिन एकल महिलाओं पर केंद्रित कोई सहायता योजना अभी तक नहीं थी, जबकि इन महिलाओं को सशक्त किए जाने की सबसे ज्यादा जरूरत है इसलिए एकल महिलाओं के लिए विशेष योजना तैयार और मंजूर की गई है। इसके जरिए सरकार ने प्रदेश की बहनों को महिला दिवस का अग्रिम तोहफा दिया है।
- रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री