Uttarakhand News, 29 November 2022: देहरादूनः आज से उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of uttarakhand assembly) शुरू होने जा रहा है. सत्र आगामी 5 दिसंबर 2022 तक चलेगा. सत्र के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस से लेकर अन्य कई राजनीतिक दलों ने भी विधानसभा घेराव करने की तैयारी कर ली है. दूसरी तरफ सदन के अंदर भी कांग्रेस ने कानून व्यवस्था, अंकिता हत्याकांड, केदार भंडारी प्रकरण के अलावा यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले पर सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है.
विधानसभा सत्र के पहले ही दिन सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, सरकार शाम 4 बजे लगभग 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में लाएगी. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विपक्षी दल से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि जनहित से जुड़े मुद्दों को विपक्ष पूरी ईमानदारी से सदन में उठाएगा. कानून व्यवस्था, भर्ती घोटाला समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें सदन में उठाए जाएंगे.
सड़क से सदन तक हंगामाः विधानसभा सत्र के पहले दिन जहां विधानसभा के अंदर विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे दूसरी तरफ राज्य भर के ट्रांसपोर्ट यूनियन सहित ऑटो बस विक्रम संचालक ऑटोमेटिक फिटनेस योजना के विरोध में सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन के जरिए विधानसभा घेराव (Transport union will gherao the assembly) करेंगे. इसके लिए देहरादून एसएसपी ने 2 दिन पहले ही विधानसभा सत्र के दौरान अपनी मांगों को लेकर रैली प्रदर्शन करने वाले पार्टियों और संगठनों से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने की अपील की है.
आज उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने पूरे प्रदेश में चक्का जाम करने का ऐलान किया है. हजारों परिवहन व्यवसायी अपने वाहनों को घर पर खड़ा कर देहरादून में विधानसभा का घेराव करेंगे. परिवहन व्यवसायी कमर्शियल वाहनों को ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर में ले जाने और 10 वर्ष की आयु पूरी कर चुके डीजल से चलित टेंपो को बिना नीति बनाएं, चलन से बाहर करने का विरोध कर रहे हैं.
धारा 144 के बावजूद धरना प्रदर्शन: विधानसभा भवन के 300 मीटर के दायरे में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगा दी गई है. इसके बावजूद सत्र से 1 दिन पहले विधानसभा के बाहर राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी पार्टी और संगठनों के धरना प्रदर्शन घेराव को देखते हुए रिस्पना पुल देहरादून आईएसबीटी और हरिद्वार रोड स्थित विधानसभा जाने वाले मार्ग पर पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगा पुख्ता कानून व्यवस्था की तैयारियां पूरी की गई हैं.
अध्यादेश जो पहले दिन सदन के पटल पर रखे जाएंगे
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम 1901) (संशोधन) अध्यादेश 2022 ये विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे
बंगाल आगरा और आसाम सिविल न्यायालय (उत्तराखंड संशोधन और अनुपूरक उपबंध) विधेयक 2022.
पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2022.
उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2022.
भारतीय स्टांप (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक 2022.
उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधायक 2022.
असरकारी विधेयक सदन के पटल पर रखा जाएगा
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के चयनित अधिक आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में आरक्षण विधेयक 2022.