Uttarakhand News 30 November 2022 : भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 279 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,855 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 72 हजार 347 (4,46,72,347) कोरोना के मामले आ चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 620 (5,30,620) है।

कोरोना के 127 मामलों की दर्ज की गई कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। देश में कोरोना के मामलों की रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना की संख्या में 127 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

देश में 219.92 करोड़ लोगो को लग चुकी वैक्सीन की डोज

वहीं, मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में टीकों की 219.92 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।