Uttarakhand News 15 April 2025: रामनगर वन प्रभाग के पवलगढ़ रेंज स्थित बाराती रो वाटर फॉल में पैर फिसलने से एक पर्यटक की मौत हो गई। शिवपुरी कृष्णा नगर दिल्ली निवासी (46) विनय कक्कड़ पुत्र प्रेम नाथ अपने तीन दोस्तों के साथ रामनगर भ्रमण के लिए आया था। चारों दोस्त कालाढूंगी स्थित एक होटल में रुके थे। रविवार को सभी दोस्त पवलगढ़ रेंज स्थित बाराती रो में नहाने गए थे। नहाने के बाद सभी वापस होटल की ओर लौट रहे थे।

इसी बीच बाराती रो के रास्ते में बनी सीढि़यों से विनय का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। उपचार के लिए उसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।