Uttarakhand News, 6 दिसंबर 2022: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां स्कूटी पर सवार होकर जा रही एक युवती को तेज रफ्तार कार (Road Accident) ने कुचल दिया. जिससे युवती बुरी तरह घायल हो गई, युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|

इस दर्दनाक दुर्घटना के बारे में और जानकारी देते हुए सेक्टर-39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-143 में रहने वाले राजीव कुमार त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी छोटी बहन दीपिका त्रिपाठी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-96 स्थित अपने कार्यालय में जा रही थी, तभी एक जगुआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दीपिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई|

पुलिस ने आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार:
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार शख्स का नाम सैम्युअल है. वह एक अमेरिकी समाचार पत्र में काम करता है. वहीं, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात पुरुष को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई|