Uttarakhand News, 12 December 2022: उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां अपनी दिव्यांग और नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म करने के आरोप में 65 वर्षीय बुजुर्ग पर मामला दर्ज किया गया है।घटना के सामने आने के बाद से आरोपी फरार है। राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को नियमित पुलिस को सौंप दिया है जो उसकी तलाश में जुटी है।
बाराकोट के तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर उसके ताऊ गणेश सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 506 के अलावा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने वाले कानून (पॉक्सो अधिनियम) के तहत राजस्व पुलिस में मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को देने पर कथित तौर पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद अपर जिला मजिस्ट्रेट हेमंत वर्मा के आदेश पर मामला नियमित पुलिस को सौंप दिया गया। घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश में दो टीम जुटी हैं।
लोहाघाट के पुलिस थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और बाराकोट मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों से भी आरोपी के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी भी दी:
राजस्व उप निरीक्षक सुनील माहरा ने बताया कि दिव्यांग नाबालिग की माता ने मामले में राजस्व विभाग को तहरीर सौंपी।
नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया गया:
मां की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपित बुजुर्ग के खिलाफ धारा-376, 506 आईपीसी 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है।
गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश:
फिलहाल आरोपित फरार है, गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सोमवार कोला रेगूलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। टीम में राजस्व उपनिरीक्षक गोविंद पंगरिया शामिल हैं। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।
घर में घुसकर की मारपीट और छेड़खानी, मुकदमा दर्ज:
लक्सर में रंजिश के चलते आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए उसकी बेटी से छेड़खानी और मारपीट की। इसमें चार लोग घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।