Uttarakhand News, 15 December 2022: एक ओर हर किसी के लिए खुले सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो तक बच्चों की भी पहुंच है, वहीं दूसरी ओर बच्चों के अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं। उत्तराखंड में प्रतिबंधों के बावजूद बच्चों की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

प्रदेश के रुड़की में पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं, जिनमें बच्चों के अश्लील वीडियो मिले हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोतवाली से ही नोटिस देकर छोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीसीआरबी यानी नेशनल साइबर क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो को पता चला कि रुड़की के दो युवकों ने इंस्टाग्राम पर बच्चों की वीडियो अपलोड की है। इस पर एनसीआरबी की टीम ने उन्हें ट्रेस कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में दोनों को हिरासत में लेकर मोबाइल जब्त किए। साथ ही मोबाइल की जांच की तो उसमें बच्चों की वीडियो मिली।

कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि करण निवासी भंगेड़ी व अंशुल निवासी मोहनपुरा के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उन्हें कोतवाली से ही नोटिस देकर छोड़ दिया है। मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में चाइल्ड पॉर्न साइट देखने और बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कृष्ण कुमार निवासी खंजरपुर, रुड़की के खिलाफ जुलाई माह में अभियोग दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है।