रुद्रपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है उत्तर प्रदेश निवासी शैलेन्द्र कुमार IndusInd Bank रुद्रपुर में शाखा प्रबंधक के तौर पर कार्यरत हैं शैलेंद्र कुमार मूल रूप से बावली जिला बागपत उत्तर प्रदेश के निवासी हैं
कल शाम उन्होंने अपनी पत्नी रीतू देवी के साथ पत्रकारों से बातचीत करने पर बताया कि 2019 में एक मित्र के कहने पर उन्होंने एक जरूरतमंद युवती को अपने घर पर खाना बनाने की नौकरी दे दी और वो युवती उनके लिए खाना बनाने लगी लेकिन कुछ दिनों बाद ही उस युवती ने उनके खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर देने लगी जिससे शैलेंद्र कुमार की मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा
हल्द्वानी में मनोचिकित्सक से जांच कराई तो पता चला कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और इसी बात का फायदा उठाकर युवती और उसकी मां ने उन्हें कई झाड़ फूंक वालों व तांत्रिकों के पास ले जा कर अपने बस में कर लिया
और लाखों रुपये बैंक खातों व एटीएम आदि के जरिये निकालते रहे और इसी बात का फायदा उठाकर ब्लैकमेल करने के लिए युवती ने उनसे शारीरिक सम्बंध और अश्लील वीडियो व फ़ोटो भी बना लिए और शादी की अपवाह फैला दी और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फ़ोटो डालने की धमकी देने लगी जिस कारण वो जग बदनामी के कारण डर गये क्यूंकि वह पहले से ही शादी शुदा हैं और उनके 2 बच्चे भी हैं
युवती की इस हरकत के कारण शैलेंद्र कुमार का परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गया इस बीच उपचार कराने के बाद जब शैलेंद्र कुमार की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और उन्होंने यूवती के बारे में पता किया तो उन्हें पता चला कि युवती इसी तरह अन्य लोगों को भी हनीट्रैप में फंसाकर उनसे रुपए ऐंठती थी
शैलेंद्र ने अपने खिलाफ हुई साजिश में शहर के एक पत्रकार का हाथ होने की भी आशंका व्यक्त की है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग डीजीपी से की है। साथ ही उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे को भी निरस्त करने की मांग की है। इसकी न्यायालय के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज हुई लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।