प्रदेश में आने वाले तीन दिनों में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम की मार पड़ने वाली है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार और अगले तीन दिनों तक पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं , और वहीं तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं प्रदेश सरकार ने शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलते मैदानी इलाकों में कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के मुताबिक, मंगलवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक आसमान में बादल छाए रह सकते है और जबरदस्त ठंड पड़ने के आसार दिख रहे हैं, और वहीं बुधवार और गुरुवार को चमोली, पिथौरागढ, और उत्तरकाशी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गयी है। और जबकि देहरादून, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर आदि जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गयी है।