Uttarakhand News 10 Jan 2023: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. ऋषभ पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल में हुआ था. फिर उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है. पंत की कोकिलाबेन हॉस्पिटल में बीते शुक्रवार को सर्जरी भी हुई थी|
क्या ऋषभ पंत को मिलेगी पूरी आईपीएल सैलरी:
ऋषभ पंत कब मैदान पर लौटेंगे यह अभी पूरी तरह क्लियर नहीं है, लेकिन गंभीर इंजरी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वे अगले 6 महीनों तक एक्शन से बाहर रहेंगे. इस दौरान पंत आईपीएल 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज तो मिस करेंगे ही. साथ ही उनका एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप भी खेलना संदिग्ध हैं. वैसे फैन्स के मन में सवाल उठ रहा है कि यदि पंत आईपीएल से बाहर होते हैं तो क्या उन्हें सैलरी मिलेगी|
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 से बाहर रहने पर भी ऋषभ पंत को पूरी सैलरी (16 करोड़ रुपये) मिलेगी. साथ ही बीसीसीआई उन्हें केंद्रीय अनुबंध के तहत 5 करोड़ रुपये का भुगतान भी करेगा. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों का बीमा (Insurance) हुआ रहता है. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार चोट के कारण आईपीएल से बाहर होने की स्थिति में ऐसे खिलाड़ियों को पूरी सैलरी मिलती है. आईपीएल फ्रेंचाइजी की बजाय बीमा कंपनी की ओर से इस पूरे बिल का भुगतान किया जाता है. पंत 2022-22 के लिए बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-A में हैं|
ऋषभ पंत का ऑपरेशन:
ऋषभ पंत का ऑपरेशन मुंबई के अस्पताल में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने किया था. उनके घुटने की सर्जरी काफी जटिल थी क्योंकि इसमें एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) और मेडिकल कोलेटरल लिगामेंट्स (MCL) की सर्जरी शामिल थी. लिगामेंट सर्जरी के बाद ऋषभ पंत को थोड़े दिनों बाद नियमित रूप से घुटने की एक्सरसाइज करने की जरूरत पड़ेगी. उधर पंत के बाहर रहने की स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 के लिए कप्तान की तलाश करनी होगी. इस रेस में डेविड वॉर्नर सबसे आगे चल रहे हैं|