Uttarakhand News, 04 October 2023: रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में बीती देर रात्रि एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. गनीमत रही की घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन होटल व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.

सिलेंडर में लगी आग: बता दें कि बीती देर रात केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर के पास एक होटल में गैस सिलेंडर पर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी देखते ही देखते धमाके होने शुरू हो गये. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. ऐसे में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए.आग लगने से दो सिलेंडर घटना में फट गए. जिनके धमाकों से आसपास का क्षेत्र दहल गया.

आग पर बमुश्किल पाया काबू: सूचना पर तत्काल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि होटल में छह सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें से दो सिलेंडर फट गए थे. गनीमत है कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन होटल व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम आग लगने से हुए नुकसान का आकलन कर रही है.