Uttarakhand News, 18 July 2023: सहारनपुर: थाना रामपुर मनिहारान इलाके में अंबाला-देहरादून हाईवे पर मंगलवार को भीषण हादसा हुआ. हाईवे पर ट्रक की टक्कर से चलती कार आग का गोला बन गई. जिससे कार में सवार 2 महिला समेत 4 लोग जिंदा जल गए. कार में आग लगने से हाईवे पर राहगीरों में अफरा तफरी मच गई लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक पूरी कार स्वाहा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस कार में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कस्बा ज्वालापुर निवासी उमेश गोयल (70) सुनीता गोयल (65) अमरेश जिंदल (55) और 50 वर्षीय गीता जिंदल कार से नोएडा से वापस हरिद्वार लौट रहे थे. जैसे ही कार थाना रामपुर मनिहारान इलाके में चुनैटी फाटक पहुंची तो पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार आग का गोला बन गई. देखते देखते कार धू-धू कर जलने लगी. इसी बीच राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना पाते ही थाना रामपुर मनिहारान पुलिस एवं अग्निशमन विभाग दमकल कर्मी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन तब तक कार सवार सभी लोग बुरी तरह जल चुके थे और उनकी मौत हो गई थी.पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग बुझाकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टतया भिड़ंत से हादसा होना माना जा रहा है. घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे. चालक ने कार रोकने की कोशिश की लेकिन वायरिंग जलने की वजह से पावर ब्रेक काम नही कर रहा था. जैसे-तैसे कार रुकी भी तो शॉर्ट शर्किट होने के कारण खिड़कियां नहीं खुल पाई. जिससे चारों लोग कार के अन्दर ही जिंदा जल गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.