हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लालकुआं (Milk Cooperative Society Lalkuan) ने आंचल दूध उत्पादों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. यह बढ़ोत्तरी 20 अक्टूबर से लागू होगी. दूध और उससे बने उत्पादों के दामों में एक बार फिर से आंचल डेयरी ने वृद्धि की है. ऐसे में आम जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है.

फुल क्रीम दूध 1 लीटर अब 59 से बढ़ा कर 64 रुपये हो जाएंगे. स्टैंडर्ड दूध का एक लीटर वाला पैकेट अब 51 के बजाए 53 रुपये का हो जाएगा. स्टैंडर्ड दूध का आधा लीटर वाला पैकेट अब 27 रुपये का हो जाएगा. पहले यह पैकेट 26 रुपये का था. टोन्ड दूध एक लीटर अब 50 रुपये का हो जाएगा. पहले यह पैकेट 47 रुपये का आता था. डबल टोन्ड दूध का एक लीटर का पैकेट अब 46 के बजाए 48 रुपये का मिलेगा. पहाड़ी गाय का दूध का आधा लीटर वाला पैकेट अब 25 के बजाए 27 रुपये का मिलेगा. 200 ग्राम पनीर का पैकेट 70 के बजए 75 रुपये का मिलेगा.

एक किलो का पनीर का 340 वाला पैकेट 370 का मिलेगा. 5 किलो फ्रैश पनीर अब 1420 रुपये का मिलेगा. यह बढ़ोत्तरी 20 अक्टूबर से लागू होगी. नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन (milk producers cooperative union chairman) मुकेश बोरा ने बताया कि बाजार में बढ़ती महंगाई और उत्पादकों के दूध के दामों में हुई वृद्धि के बाद नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा बोर्ड की बैठक में दूध के दामों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है.