Uttarakhand News 27 Dec 2024: देहरादून से चकराता की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पैरापिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे। पांच दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकलकर 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी चकराता भिजवाया। सभी घायलों की हालत गंभीर है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। बताया कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी। बताया कि सभी कार सवार देहरादून के रहने वाले हैं। सुबह 3:00 बजे देहरादून से लोखंडी घूमने के लिए निकले थे।

बर्फ पर पाला जमने से असंतुलि‍त हो गई थी कार

बताया जा रहा है क‍ि बर्फ के ऊपर पाला जमने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। दुर्घटनाग्रस्त कार सवार पर्यटकों की पहचान की जा रही है। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल चकराता ले जाया गया है। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।