Uttarakhand News, 23 दिसंबर 2022: देहरादून: वनंतरा रिसार्ट में कार्यरत युवती की हत्या के मामले में नार्को व पालीग्राफ टेस्ट करवाने की चल रही प्रक्रिया में आरोपित पुलकित आर्या व सौरभ भास्कर ने यू-टर्न ले लिया है। दोनों आरोपितों ने गुरुवार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) कोटद्वार में प्रार्थनापत्र दाखिल किया। इस मामले में अब अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी।

नार्को व पालीग्राफ टेस्ट अलग-अलग प्रकृति के:
आरोपितों ने कहा कि नार्को व पालीग्राफ टेस्ट अलग-अलग प्रकृति के हैं। विवेचक ने अपने प्रार्थनापत्र में यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनको किस जानकारी को प्राप्त करने के लिए नार्को टेस्ट करवाना है और किस जानकारी के लिए पालीग्राफ टेस्ट करवाना है। या एक ही जानकारी के लिए दोनों टेस्ट करवाने हैं।

स्पष्ट जानकारी के अभाव से आरोपितों की ओर से इन टेस्ट के लिए सहमति या असहमति के लिए राय दिया जाना संभव नहीं है। पत्र में कहा गया है कि विवेचक ने अपने प्रार्थनापत्र में लिखा है कि आरोपित वीआइपी गेस्ट व आरोपित पुलकित आर्या के मोबाइल के संबंध में जानकारी छिपा रहे हैं।

विवेचक ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किसी आरोपित या सभी आरोपितों की ओर से क्या जानकारी छिपाई जा रही है, जिसके लिए टेस्ट करवाए जाने आवश्यक हैं। स्पष्ट जानकारी के अभाव में टेस्ट के लिए सहमति या असहमति के लिए राय दिया जाना संभव नहीं है।