Uttaranchal News, नैनीताल, 1 अक्तूबर 2022: कुमाऊं विश्वविद्यालय में 44 वर्षों की लंबी सेवा देने के बाद वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बीडी कविदयाल सोमवार को अधिवर्षता आयु पूरी करने के कारण सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर उन्हें वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों तथा शोध छात्रों ने भावभीनी विदाई देकर सम्मानित किया। प्रो. कविदयाल वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के संयोजक, संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष, आरडीसी के चेयरमैन, सह निदेशक, एक्जीक्यूटिव काउंसिल तथा बोर्ड ऑफ स्टडी के सदस्य, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण व सहायक कुलानुशासक इत्यादि विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके हैं। उनके 2 दर्जन से अधिक शोध पत्र एवं आलेख विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय जर्नल एवम पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उनके निर्देशन में 15 शोध छात्र पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं तथा प्रतिष्ठित पदों पर विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैं। उन्होंने यूजीसी द्वारा पोषित दो शोध परियोजनाएं भी सफलतापूर्वक पूर्ण की हैं तथा 3 दर्जन के आसपास राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं में प्रतिभाग तथा शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। उनकी दो पुस्तकें भी वाणिज्य विषय पर प्रकाशित हो चुकी हैं। विदाई समारोह में विभागाध्यक्ष एवम संयोजक प्रो.अतुल जोशी, डॉ.ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.मनोज पांडेय, डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ तेज प्रकाश, अंकिता आर्या व पूजा जोशी पालीवाल आदि ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर योगेश वर्मा, गीता वर्मा, डॉ.विजय कुमार, रोहित जोशी, शोध छात्रा आस्था अधिकारी, पंकज भट्ट, मीनू जोशी, रीतिशा शर्मा, भास्कर पांडे, प्रभात मठपाल, अनिल ढैला,घनश्याम पालीवाल तथा विशन चंद्र आदि उपस्थित रहे।
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने सोमवार को एमए इकॉनॉमिक्स, हिन्दी, होम साइंस, संस्कृत, समाजशास्त्र के दूसरे, ड्रॉइंग एंड पेटिंग के दूसरे और चौथे तथा संगीत के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि विवि कि परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर लॉग इन कर देखे जा सकते हैं।