Uttarakhand News, 15 December 2022: हल्द्वानी में ‘इंजीनियर चायवाला’ नाम का एक चाय का स्टॉल इन दिनों चर्चा में है। यह चाय का स्टॉल अपने नाम से लोगों को आकर्षित करने के साथ लोगों को सोचने को मजबूर कर रहा है। बता रहा है कि युवा सरकारी नौकरी की चाह में अपना भविष्य खराब न करें, बल्कि जो भी बेहतर अवसर मिल रहा हो, उस पर मेहनत से आगे बढ़ें। सफलता कहीं भी मिल सकती है।

इस चाय के स्टॉल को चला रहे पंकज पांडे ने बताया कि वह रानीखेत के रहने वाले हैं। उन्होंने उत्तराखंड के गरुड़ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा किया है। डिप्लोमा करने के बाद उन्हें प्राइवेट सेक्टर में तो नौकरी के कई ऑफर मिले, लेकिन वह सिर्फ सरकारी नौकरी करना चाहते थे। लेकिन कई प्रयासों के बाद भी उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई।

वह बताते हैं, ‘सरकार की ओर से कई विभागों में मैकेनिकल इंजीनियर की पोस्ट खत्म कर दी गई है। सरकारी नौकरी पाने की कोशिश में उम्र भी बढ़ती गई। घरवालों को उनकी बहुत फिक्र रहती थी। ऐसे में उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री को परे रख शहर में चाय का स्टॉल लगाना शुरू कर दिया है। अब लोग उन्हें ‘इंजीनियर चायवाला’ के नाम से जानते हैं। हालांकि सरकारी नौकरी के लिए उनके प्रयास अभी भी जारी है।

उनके स्टॉल पर 10 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की चाय उपलब्ध हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वह चाय बेचकर रोजाना 400 से 500यानी मासिक 12 से 12 हजार रुपयों की कमाई कर रहे हैं।