रायपुर क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है, जिसे पढ़कर आप सोचने पर मजबूर हो जाओगे छोटी सी बात को लेकर ऐसी भी क्या जिद जो जान ले ले..
रायपुर क्षेत्र में हाईस्कूल की छात्रा ने घर में मनपंसद खाना न मिलने पर आत्महत्या कर दी। स्वजन किशोरी को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मनपसंद खाना न मिलने पर गुस्सा हो गई किशोरी
पुलिस की एक टीम अस्पताल व दूसरी टीम को किशोरी के घर भेजी गई। पूछताछ स्वजन ने बताया कि किशोरी दिन में स्कूल गई थी। दोपहर को जब वह घर पहुंची तो मनपसंद खाना न मिलने पर वह गुस्सा हो गई और अपने कमरे में चली गई।
अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में तोड़ दिया दम
इस दौरान उसने कमरे में लोहे के पाइप में चुन्नी का फंदा लगाया और उस पर लटक गई। जानकारी मिलने पर स्वजन ने उसे फंदे से उतारा। उस समय किशोरी की सांसें चल रही थी। एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था।