Uttarakhand News,16 November 2022 : Airtel ने पिछले महीने 5G को लॉन्च किया था| अब Bharti Airtel ने एक और शहर में 5G की सर्विस शुरू कर दी है Airtel 5G Plus कवरेज को गुरुग्राम में शुरू किया गया है, इससे एयरटेल यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा मिलेगा|
हालांकि, इसे पूरे शहर में नहीं पेश किया गया है. Airtel 5G Plus को अभी गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ फेज 2, एमजी रोड, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाण कंट्री, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, अर्डी सिटी, हुडा सिटी सेंटर और गुरुग्राम नेशनल हाईवे में उपलब्ध करवाया गया है|

भारती एयरटेल ने अपनी 5G सर्विस का विस्तार करते हुए मंगलवार को एक और नए शहर गुरुग्राम में 5G प्लस सेवाओं को लाइव कर दिया है। अब गुरुग्राम के एयरटेल ग्राहक हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे। बता दें कि इससे पहले एयरटेल आठ शहरों में दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और कोलकाता में अपनी Airtel 5G Plus सर्विस को लॉन्च कर चुका है। बता दें कि हाल ही में रिलायंस जियो ने दो नए शहरों बेंगलुरु और हैदराबाद में JIO TRUE 5G सर्विस को लॉन्च किया है|

भारती एयरटेल, दिल्ली-एनसीआर की सीईओ निधि लौरिया ने गुरुग्राम में 5G प्लस सेवाओं को लाइव करते हुए कहा, अब गुरुग्राम में भी एयरटेल के ग्राहक हाई स्पीड इंटरनेट का अनुभव कर सकते हैं। एयरटेल ग्राहकों को 4G स्पीड की तुलना में करीब 20-30 गुना तेज स्पीड से इंटरनेट का आनंद लिया जा सकता है। वहीं कंपनी का कहना है कि 5G प्लस सेवाओं के लिए आपको नई सिम लेने की जरूरत नहीं रहेगी। पुरानी 4G सिम के साथ ही नई सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।