अलीगढ़, 29 सितंबर 2022: अलीगढ़ में एक फैक्ट्री अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. इसकी वजह से कई लोग बीमार हो गए. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती लोगों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. जिस कंपनी में अमोनिया गैस लीक हुई है, वहां मीट पैकेजिंग का काम किया जाता है. फैक्ट्री में अमोनिया गैस कैसे लीक हुई, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है.

महानगर से सटी अलीगढ़ तालसपुर स्थित अलदुआ मीट फैक्टरी की पैकेजिंग यूनिट में आज यानि गुरुवार सुबह अचानक अमोनिया गैस के रिसाव की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में इस गैस से वहां काम कर रहीं लगभग 50 मजदूर बेहोश हो गईं। इनमें महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. घटना रोरावर थाना इलाके के अलदुआ मीट फैक्ट्री की है. इसकी खबर फैलते ही फैक्टरी प्रबंधन में खलबली मच गई।

घटना की सूचना पर फैक्टरी में 50 मजदूरों के बेहोश होने की खबर फैलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं।. विशेषज्ञ अमोनिया रिसाव को बंद कर रहे हैं। फैक्टरी में सभी लोग मास्क लगाए हुए हैं, जिससे कोई और इसकी चपेट में ना आ जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि अलदुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है. इसके चलते कई लोग बेहोश हुए हैं. गैस रिसाव से बेहोश हुईं महिलाओं को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। डीएम और एसएसपी ने फैक्टरी व अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया है।