Uttarakhand News 16 July: Almora: जिलाधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद- अल्मोडा अन्तर्गत अपराध निरोधक क्षेत्रों में हो रही अवैध मदिरा की बिक्री / तस्करी / परिवहन की रोकथाम किये जाने एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त महोदय कुमाऊं मंडल हल्द्वानी, नैनीताल द्वारा बाजपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा पकड़ी गयी अवैध देशी शराब की फैक्ट्री के क्रम में जनपद स्तर पर व्यापक प्रभावी प्रवर्तन कार्य के दृष्टिगत मुखवीर की सूचना पर दिनांक 16.07.2023 को लगभग 4.15 बजे प्रातः सरकारी वाहन के आबकारी टीम अल्मोडा द्वारा स्थान पेटशाल में अल्मोड़ा की तरफ आ रही 01 नीले रंग की अल्टो कार संख्या UK 01D 0442 जो बाडेछिना से अल्मोडा की तरफ आ रही थी जिसको पेटशाल हॉस्पिटल के सामने रूकने का इशारा किया, परन्तु वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज गति से अल्मोड़ा की तरफ को आने वाली घुवावदार सड़क पर नीचे से आ रही वाहन को पास देने का पर्याप्त स्थान सड़क पर न होने के कारण मोड में चाबी लगी वाहन खड़ा कर मौके से फरार हो गया। टीम द्वारा वाहन चालक का काफी दूर तक पीछा किया गया, परन्तु गांव गघेरों के रास्ते एवं पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। जिसकी पहचान नहीं हो पायी।

दबिश टीम द्वारा सन्देह होने पर वाहन की नियमानुसार तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान वाहन के पिछले सीट को लिटाया गया था उसके उप्पर से वाहन के अन्दर 17 पेटी पव्वा (प्रत्येक पव्वे की क्षमा 180 एम0एल0) एवं 03 पेटी बोतल (प्रत्येक बोतल की क्षमा 750 एम0एल0) कुल 20 पेटी गुलाब रंगीन मशालेदाद शराब जो कि बाजपुर कोआपरेटिव सुगर फैक्ट्री लिमि0 बाजपुर से निर्मित जो जनपद- बागेश्वर हेतु आपूर्ति थी को जब्त कर “उत्तराखण्ड (संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम, 1910) (संशोधन) विधेयक, 2019 दिनांक 05.04.2019 में निहित आबकारी अधिनियम की घारा- 60/ 72 अन्तर्गत बनाम- अज्ञात अपराध दर्ज किया गया है।