Uttarakhand News, 21 June 2023:Almora: नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अल्मोड़ा स्थित सिंफनी मैदान में मनाया गया जिसमे इनवर्स एकेडमी की छात्राओं तथा स्टाफ के स्टेट हेड श्री रविन्द्र पांडे जी एवम डी पी एम श्री गोविंद सिंह डसीला एवम सेंटर मैनेजर श्री प्रमोद कुमार एवम सिंपी ज्योति भावना करिश्मा सुधा एवम् सभी बच्चों ने “आओ योग करें” में सफलता पूर्वक भूमिका निभाई और योग दिनचर्या में कितना जरूरी है ये भी जाना। अतिथिगण जगत सिंह बिष्ट जी (कुलपति), ललित लटवाल जी (जिला सहकारी बैंक चेयरमैन ) उपस्थित रहे।