Uttarakhand News 26 April 2024: उत्तराखंड के रानीखेत से भाजपा विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई-भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और ऑडियो वायरल होने के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है। एहतियातन भतरौंजखान में पीएसी तैनात कर दी गई है। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल और भांजे व सीम मिचोली गांव के प्रधान संदीप खुल्बे के खिलाफ मारपीट के आरोप में क्रॉस मुकदमा दर्ज हुआ है। इस विधायक के भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए भाजपा के कुछ नेता थाने पहुंचे थे। अब विधायक नैनवाल का कथित ऑडियो वायरल होने से मामले से भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इधर, एसएसपी के निर्देश पर पीएसी की एक अतिरिक्त प्लाटून ने यहां मोर्चा संभाला है।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था
बताया जा रहा है कि इस प्रकरण के कारण क्षेत्र में दो गुटों के बीच टकराव की आशंका थी। खुफिया इनपुट के आधार पर एसएसपी ने क्षेत्र में एक प्लाटून अतिरिक्त पीएसी तैनात कर दी है। एक ही पार्टी के दोनों गुट आपस में विरोधी हैं। ऐसे में पुलिस ने यहां उपजे विवाद के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है। क्षेत्र के चप्पे- चप्पे पर पुलिस और पीएससी जवानों की मौजूदगी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है।