Uttarakhand News, 23 February 2023: अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर कट्टरपंथी ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बैरिकेड्स तोड़े. अमृतपाल के करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में ये भीड़ थाने के बाहर जमा हुई थी (Violent Protest In Amritsar).
पंजाब के अमृतसर के अजनाला में गुरुवार हिंसक प्रदर्शन हुआ. वारिस पंजाब दा के अध्यक्ष स्वयंभू धर्मगुरु अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पुलिस के बीच कई जगहों पर झड़प हुई. भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ दिए. अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में बड़ी संख्या में अमृतपाल के अनुयायी गुरुवार की सुबह अजनाला में थाने के सामने सभा करने के लिए एकत्रित होने लगे थे (Violent Protest In Amritsar).
अमृतपाल और उसके साथियों को अजनाला पुलिस थाने तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के भारी इंतजाम किए थे और बैरिकेड्स भी लगाए थे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अजनाला में पांच जिलों से पुलिस बल तैनात किया गया है.
अमृतपाल ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने उनके और उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द नहीं किया तो वह अजनाला में एक बैठक करेंगे और अदालत में गिरफ्तारी की पेशकश करेंगे.
गौरतलब है कि चमकौर साहिब के निवासी वरिंदर सिंह ने अमृतपाल और उसके अनुयायियों के खिलाफ उस समय कथित रूप से अपहरण करने और पिटाई करने की शिकायत दर्ज कराई थी जब वह अजनाला में एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए गया था.
अमृतपाल ने आरोपों से इनकार किया था और दावा किया था कि मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने उसके और उसके अनुयायियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जो पहले से ही उसके जत्थे के खिलाफ जहर उगल रहा था. हालांकि, उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह निर्दोष है और उसे मामले में झूठा फंसाया गया है.