Uttarakhand News 09 December 2023: रामनगर में बाघ और तेंदुए का आतंक थमने का नाम नही ले रहा हैं। पटरानी (कारगिल) गांव में बाघ की दहशत के बीच विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है।

ग्राम पंचायत मलुवाताल में तेंदुए के हमले में महिला की मौत के बाद वन्यजीवों की दहशत के चलते शुक्रवार को क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय बंद रहा। शनिवार को भी दोनों विद्यालय सुरक्षा की दृष्टि से नहीं खुलेंगे।

जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्थवाल ने बताया कि वन विभाग की ओर से पत्र भेजकर क्षेत्र के विद्यालय बंद रखने की अपील की थी। इस पर दो दिन विद्यालय बंद रखे हैं। क्षेत्र में जूनियर हाईस्कूल में 12 और प्राथमिक विद्यालय में 19 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। डीईओ ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय बंद करने की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।

इधर, शुक्रवार को डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने अधिकारियों के साथ कसाइल गांव पहुंचकर मृतका इंदिरा देवी के परिजनों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। डीएफओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा दिया जाएगा। विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया है। 18 ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। तेंदुए या बाघ के हमले को लेकर जानवर के पदचिह्नों की जांच की जा रही है। डीएफओ ने कहा कि वनकर्मियों की ओर से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

प्रधान लक्ष्मण सिंह गंगोला ने बताया कि महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रामपाल सिंह गंगोला ने कहा कि वन विभाग की ओर से जल्द तेंदुए को नहीं पकड़ा गया तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन मंत्री से महिला को मौत के घाट उतारने वाले तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की मांग की है। मृतका के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

आज ढेला पर्यटन गेट को ग्रामीण करेंगे बंद:
कॉर्बेट के ढेला रेंज स्थित रेस्क्यू सेंटर के पास महिला को शिकार बनाने और बाघ के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में गुस्सा है। इसके तहत ग्रामीण शनिवार को दूसरी पाली में कॉर्बेट पार्क के ढेला के पर्यटन जोन को बंद करेंगे।

किसान संघर्ष मोर्चा ने पूर्व ऐलान के अनुसार बाघ न पकड़े जाने पर पार्क का ढेला गेट बंद करने की चेतावनी दी है। किसान नेता ललित उप्रेती ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे से पार्क के ढेला गेट पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ढेला जोन में दूसरी पाली में जाने वाले पर्यटकों को भी पार्क में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाया है।

दूसरी ओर, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि हमलावर बाघ को ट्रेस करने के लिए क्षेत्र में कैमरा ट्रैपिंग की गई है। बाघ की लोकेशन ट्रेस होने के बाद पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की कोशिश की जाएगी।