Uttarakhand News, 12 May 2023: ऋषिकेश में लंपी बीमारी को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग की ओर से सभी कर्मचारियों और डॉक्टरों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। 16 मई से पूरे ऋषिकेश में पशुओं का टीकाकरण होगा। टीकाकरण के काम में पैरावेटों की भी मदद ली जाएगी।
पिछले साल प्रदेश में सबसे पहले हरिद्वार में 10 अगस्त को लंबी का पहला मामला सामने आया था। वर्तमान में पर्वतीय जनपदों में लंपी के मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए ऋषिकेश पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। राजकीय चिकित्सालय के डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि अभी ऋषिकेश में पशुओं में खुरपका, मुंहपका बीमारी का टीकाकरण किया जा रहा है। 16 मई से लंपी की बीमारी का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ऋषिकेश क्षेत्र को चार सेक्टर में विभाजित किया जाएगा।
पशुओं में लंपी का टीका लगाने के लिए निदेशालय में डिमांड भेजी गई है। जल्द ही जिले के सभी राजकीय पशु चिकित्सालयाें में टीके पहुंच जांएगे। डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।