Uttarakhand News, 20 दिसंबर 2022: अंकिता हत्याकांड के दो आरोपियों पुलकित और सौरभ द्वारा नार्को टेस्ट के लिए सहमति दिए जाने के बाद अंकित ने 10 दिन का समय मांगा था। 22 दिसंबर को वो समय समाप्त हो रहा है अगर उसने सहमति नहीं दी तो मामले की सुनवाई टल सकती है। जानकर मान रहे है कि ऐसा करके वह मुकदमे की कार्रवाई को और टाल सकता है।

वहीँ पुलिस के अनुसार, जो चार्जशीट उन्होंने दाखिल कि है उसमें आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।अंकिता को वीआईपी को सेवा देने का दबाव बनाया जा रहा था। यही वजह है जिससे उसका पुलकित के साथ झगड़ा हुआ और फिर उसकी हत्या का कारण बन।

जाँच मैं पुलिस पर आरोप लगता रहा कि वह वीआईपी का नाम छुपा रही है। बाद मैं परिजनों ने इस मामले में आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की और फिर बाद मैं एसआईटी ने इसका संज्ञान लिया और आरोपियों के नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी। पिछले दिनों पुलकित और सौरभ ने जेलर के माध्यम से न्यायालय में सहमति पत्र को भिजवा दिया था।